पैनक्रिएटिक एक्सोक्राइन अपर्याप्तता प्रश्नावली (PEI-Q) एक 18-घटकों की मरीज़-सूचित परिणाम प्रश्नावली है, जो पैनक्रिएटिक एक्सोक्राइन (बाह्यस्रावी) अपर्याप्तता से पीड़ित मरीज़ों द्वारा भरे जाने के लिये बनाई गयी है, जिसकी मदद से वे अपने PEI लक्षणों और जीवनस्तर पर उनके प्रभाव का मूल्यांकन कर सकते हैं। मरीज़-सूचित परिणाम बिना किसी चिकित्सक या किसी अन्य व्यक्ति के हस्तक्षेप के सीधे मरीज़ से प्राप्त मरीज़ के स्वास्थ्य की स्थिति की किसी भी रिपोर्ट को कहा जाता है।
वर्तमान में कोई भी ज्ञात मरीज़-सूचित परिणाम प्रशानवली नहीं है, जो विशिष्ट रूप से PEI के लिये बनी हो। PEI के लक्षणों (जैसे दर्द) के व्यक्तिपरक स्वभाव के कारण मरीज़ द्वारा स्वयं दी गयी रिपोर्ट उनके मूल्यांकन का सबसे अच्छा तरीका है। मरीज़-सूचित परिणाम प्रश्नावली का उपयोग नियमित चिकित्सीय प्रक्रिया में उपचार के निर्णयों का मार्गदर्शन करने और मरीज़ों के लक्षणों की गंभीरता पर नज़र रखते हुए मरीज़ों के लक्षणों पर पर्याप्त नियंत्रण सुनिश्चित करने और मरीज़ तथा चिकित्सक के बीच बातचीत में सहायता के लिये किया जा सकता है
इस प्रश्नावली का उद्देश्य है PEI लक्षणों का आकलन करना और उनमें होने वाले बदलावों तथा संबंधित स्वास्थ्य-संबंधी जीवनस्तर पर उनके प्रभाव पर ध्यान रखना। इस दिशा में, यह प्रश्नावली निम्नलिखित लक्ष्य रखती है:
ध्यान दें, यह प्रश्नावली मौजूदा उत्तम प्रक्रिया की सहायता करने और उसमें सुधार लाने तथा उपचार से संबंधित चर्चा शुरू करने के लिये बनाई गयी है, न कि PEI की पहचान और PEI के लक्षणों के मूल्यांकन की सामान्य चिकित्सीय पद्धतियों के विकल्प के रूप में।
PEI-Q USER MANUAL